WhatsApp च्या पोतडीतून… भाग २

अप्रतिम Quotes about life, Friendship and दुनियादारी.

भगवान से वरदान माँगा
कि दुश्मनों से
पीछा छुड़वा दो,
अचानक दोस्त
कम हो गए…

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

” जितनी भीड़,
बढ़ रही
ज़माने में..।
लोग उतनें ही,
अकेले होते
जा रहे हे…।।।

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

इस दुनिया के
लोग भी कितने
अजीब है ना;

सारे खिलौने
छोड़ कर
जज़बातों से
खेलते हैं…

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

किनारे पर तैरने वाली
लाश को देखकर
ये समझ आया…
बोझ शरीर का नही
साँसों का था….

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

दोस्तो के साथ
जीने का इक मौका
दे दे ऐ खुदा…
तेरे साथ तो
हम मरने के बाद
भी रह लेंगे….

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

“तारीख हज़ार
साल में बस इतनी
सी बदली है…
तब दौर
पत्थर का था
अब लोग
पत्थर के हैं…”

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

हम वक्त और
हालात के
साथ ‘शौक’
बदलते हैं,,
दोस्त नही … !!

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

“रहे सलामत जिंदगी उनकी,
जो मेरी खुशी की फरियाद करते है.
ऐ खुदा उनकी जिंदगी खुशियों से भरदे,
जो मुझे याद करने में अपना एक पल बर्बाद करते है…..!!

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

(संकलन: स्पंदन टीम, साभार – लेखक/कवी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: